भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज 17 मार्च, शुक्रवार को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बेहतरीन कैच पकड़, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
Also Read: हार्दिक पांड्या ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलने से किया इंकार, कहा- WTC Final नहीं खेलूंगा!
केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को 13वें ओवर में दूसरा बड़ा झटका लगा है। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को आउट किया। केएल राहुल का इस विकेट में अहम योगदान रहा।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) मैच के तीसरे ही ओवर में बल्लेबाजी करने आ गए थे। उन्होंने बैटिंग के दौरान लय पकड़ ली थी और विकेट पर सेट हो चुके थे। हालांकि पारी के 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने स्मिथ को बाहर जाती एक छोटी गेंद को छेड़ने के लिए मजबूर कर दिया और गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया। बल्ले का किनारा लेकर गेंद ने थोड़ी से दिशा बदली थी, लेकिन विकेट के पीछे केएल राहुल (KL Rahul Catch) ने हवा में लंबी छलांग लगाकर कैच को पकड़ लिया।

आपको बता दें की केएल राहुल (KL Rahul) ने विकेट के पीछे इस हैरतअगेंज कैच को पकड़कर सुर्खिया बटोर ली है। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाया हुआ। उनके इस कैच को देखकर फैंस को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई है। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।