Jaya Prada Visited Mahakaleshwar Temple In Ujjain: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ महीने के अंदर दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों के नाम को लेकर चल रही अटकलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। चुनाव के चलते बाबा महाकाल के दरबार मे प्रसिद्ध नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। सभी नेता मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष पूजन और अध्ययन करने के साथ उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। 2 दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के बाद पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची।
Jaya Prada ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन

जया प्रदा (Jaya Prada) ने रविवार को उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain) पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान जयाप्रदा नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करती हुई भी नजर आईं। गर्भग्रह में रुद्राभिषेक पूजन पंडित यश गुरु द्वारा संपन्न करवाया गया। इसके बाद जयाप्रदा नंदी हॉल (Nandi Hall Ujjain) में पहुंचीं, जहां श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से जयाप्रदा का सम्मान किया।

मंदिर में दर्शन करने के बाद अभिनेत्री जया प्रदा (Actress Jaya Prada) ने मीडिया से चर्चा की और कहां के महाकाल नगरी में आकर मैं खुद को बहुत धन्य मानती हूं। उन्होंने कहा कि बाबा के इस भव्य मंदिर में आने के बाद हर मुराद पूरी हो जाती है। महाकाल कॉरिडोर की तारीफ करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि इस वजह से आने वाली पीढ़ी को हमारे इतिहास और संस्कृति की जानकारी मिल सकेगी।
इसके बाद जया प्रदा हरसिद्धि शक्तिपीठ (Harsidhhi Shakti Peeth Temple) भी पहुंची। जहां उन्होंने माता की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं धन्य हूं कि माता ने मुझे यहां बुलाया जिससे मैं यह पूजा अर्चना कर सकी। आपको बता दें की जया अक्सर महाकाल के दर्शन के लिए आती रहती हैं। इससे पहले वह 2022 अक्टूबर में यहां आई थीं. तब वह अपने बेटे के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं।
Also Read: ऋषभ पंत को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़की उर्वशी रौतेला, बोलीं- आपको क्या चाहिए मुझसे..!