Sanju Samson Central Contract: आईपीएल 2023 के आगाज में महज 4 दिन बचे हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स की अगुआई करने के लिए तैयार हैं। सैमसन की अगुआई में ही राजस्थान पिछले सीजन फाइनल में पहुंची थी और इस बार टीम की कोशिश खिताब जीतने पर हैं। टूर्नामेंट में अभियान का आगाज करने से पहले सैमसन के साथ आखिरकार इंसाफ हो ही गया है। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने 2022-2023 सीजन के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, जिसमें सैमसन की भी एंट्री हो गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI Central Contract) ने सोमवार को पुरुष क्रिकेट टीम के सालाना सैलरी की घोषणा की उसमें कई चौंकाने वाले बदलाव हुए। एक तरफ जहां बोर्ड ने सात खिलाड़ियों को अपने लिस्ट से बाहर कर दिया तो वहीं पांच नए खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल भी किया है। जिन पांच खिलाड़ियों को बोर्ड ने सालाना करार की लिस्ट में शामिल किया वो खिलाड़ी संजू सैमसन, दीपक हुडा, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत हैं।
Also Read: KKR ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, अय्यर की जगह अब यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान।
Sanju Samson को कितनी मिलेगी सैलरी

हाल ही में खत्म हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम खूब सामने आया। दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना था कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को वनडे टीम में लगातार जगह मिलनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे सीरीज के दौरान हुई संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की वकालत पूरे जोर-शोर से की जा रही थी। अब बीसीसीआई ने अपने वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Yearly Contract) में पहली बार संजू सैमसन को शामिल किया है

संजू सैमसन (Sanju Samson C Category Contract) को BCCI की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड-सी की कैटेगरी में रखा गया है। इसका मतलब उन्हें बीसीसीआई की तरफ से 2022-23 के बीच 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। बता दें, कि इस लिस्ट में संजू सैमसन पहली बार शामिल हुए हैं। आपको बता दें की संजू ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों की 10 पारियों में संजू ने 66.00 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू का उच्चतम स्कोर नाबाद 86 रनों का था।
Also Read: गब्बर ने करवाया HIV Test! मनाली से आने के बाद बुरी तरह से डर गए थे शिखर।