Shah Rukh Khan Purchases New Car: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय सुपरस्टार का बोल बाला है। हो भी क्यों ना आखिर उनकी फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कलेक्शन (Pathaan box office collection) जो किया था। यही नहीं ओटीटी (Pathaan OTT) पर भी उनकी फिल्म धमाल मचा रही है। हम बात कर रहें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की, जो इस समय पठान की सक्सेस को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Actor Shah Rukh Khan) अपनी ब्लॉक बस्टर पठान की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच अब खबर ये भी आ रही है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan New Car) ने पठान की सक्सेस के बाद काफी महंगी लग्जरी कार खरीदी है। जिसकी कीमत जानकर किसी के भी होश उड़ जायेंगे उनकी इस महंगी गाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसका नंबर भी दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान ने कौन सी नई कार अपने लिए खरीदी है।
Shah Rukh Khan ने खरीदी इतने रुपए की कार

यूं तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Rolls Royce Car) के पास कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन अब उनके गैराज में एक रोल्स रॉयस कुलिनन भी शामिल हो गई है। हाल ही में इस कार को एक्टर के बंगले ‘मन्नत’ के अंदर जाते हुए देखा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार का ये वीडियो एक्टर के फैन पेज पर देखने को मिल रहे हैं। कार पर ‘555’ नंबर की नेमप्लेट लगी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता चला है कि इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपए के करीब है।
इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.20 करोड़ रुपये है। लेकिन ऑन रोड कीमत 9 करोड़ से ज्यादा होती है, इसके बाद कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइज कराने पर इसकी कीमत 10 करोड़ के पार हो जाती है। Rolls Royce कंपनी की इस शाही सवारी में कस्टमाइजेशन के बहुत सारे ऑप्शन्स मिलते हैं। गौरतलब है कि अब सफेद रंग की रोल्स रॉयल कलिनन ब्लैक बैज (Rolls Royce Cullinan Black Badge) भी शाहरुख खान की कार कलेक्शन का हिस्सा है।