Sonu Sood and Jacqueline Fernandez Visted Golden Temple: गरीबों के मसीहा कहलाए जाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood Actor) किसी के पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर आए दिन अपने दयालु भाव के कारण फैंस के दिलों में जगह बना लेते हैं। हाल में ही सोनू सूद ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) की शूटिंग शुरु करने से पहले पूरे क्रू मेंबर्स के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका है। दरअसल एक्टर फिल्म की को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे हैं।
Sonu Sood और Jacqueline Fernandez ने गुरुद्वारे पर टेका माथा

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez Actress) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के शूटिंग की जानकारी दी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनू सूद के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसकी पहली तस्वीर में दोनों को गुरूद्वारे के सामने माथा टेकते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में सोनू सूद बाइक चला रहे हैं और जैकलीन फर्नांडिस बैठी हैं। तीसरी फोटो में जैकलीन फर्नांडिस पोज देते नजर आ रही हैं। दोनों स्टार्स ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘फतेह की शूटिंग का पहला खूबसूरत दिन।’
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) और सोनू सूद (Sonu Sood) कल ही फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे और अगले ही दिन दोनों अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए स्वर्णं मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘वाहेगुरु जी दा खालसा श्री वाहेगुरु जी की फतेह।’ इस वीडियो में दोनों दर्शन के बाद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें की फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जो पंजाब पर ही आधारित है। इसे सोनू सूद की ही होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शंस के बैनर तले ही तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज दिखेंगी। इस फिल्म की घोषणा दिसंबर 2022 में कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद (Sonu Sood) ने जनवरी महीने में ट्वीट करके इस फिल्म के विलेन के लिए लोगों को सुझाव देने को कहा था। दो महीनों के बाद अब सोनू सूद इस फिल्म की प्रोडक्शन को शुरू करने जा रहे हैं।