Umesh Yadav Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का स्टेज सज चुका है। 31 मार्च यानी कल से इस मेगा लीग का आगाज होगा। युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ी सभी अपने खेल के दम पर इस लीग में छा जाने को बेकरार हैं। इस लीग में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी उतरने वाले हैं, जिनका भारतीय क्रिकेट टीम में भविष्य आईपीएल 2023 से तय होगा। इसी लिस्ट में एक सबसे बड़ा नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का भी है।

31 मार्च से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के जरिए कई खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पक्की करने की कोशिश में होंगे, इनमें तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का नाम भी शामिल हैं। वह इसी साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटे हैं और आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन करके टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे। इस बात पर खुद उमेश यादव ने मुहर लगाई है। उन्होंने कहा है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप है और इसी वजह से वो टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगेे।
Also Read: RCB के खिलाफ खेलेंगे छोटा तेंदुलकर! अर्जुन तेंदुलकर के IPL डेब्यू पर MI का बड़ा खुलसा।
Umesh Yadav ने क्या कहा

आईपीएल 2023 की तैयारी कैसी है और पहले मुकाबले से पूर्व केकेआर कितना तैयार है, के सवाल पर उमेश यादव ने कहा, ‘लक्ष्य आईपीएल ट्रॉफी जीतना है। टीम अभ्यास सत्र का लुत्फ उठा रहे हैं। पंडित साहब (हेड कोच चंद्रकांत पंडित) हमारे साथ कैंप लगा रहे हैं। सभी का ध्यान केंद्रित है और सभी के लिए एक ही लक्ष्य है। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।” इसके बाद जब उमेश यादव से पूछा गया कि उनके लिए आईपीएल 2023 कितना महत्वपूर्ण है, तब उमेश यादव ने इसका चौकाने वाला जवाब दिया।

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा, “वर्ल्ड कप चार सालों में एक बार आता है और मुझे लगता है कि ये मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मैं आईपीएल में अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकता हूं क्योंकि ये फिर चार सालों के बाद ही आएगा। उम्मीद है कि मुझे आईपीएल में मौका मिलेगा और अगले चार साल इंतजार करने की बजाय इस बार ही मुझे भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल जाएगी।”