Video: टी20 क्रिकेट में अक्सर गेंदबाजों की पिटाई होती है। लेकिन सबसे ज्यादा मार वेस्टइंडीज (West Indies) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन (Centurion) में खेले गए मैच में हुई। वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए। 20 ओवर में 258 रन बनाने के बावजूद दूसरा टी20 मैच हार गया।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इस लक्ष्य को 7 गेंदों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आपको बता दें, कि इस मैच में गेंदबाजों की शामत आ गई। सेंचुरियन (Centurion) टी20 में कुल 13 गेंदबाज थे। इसमें से 12 गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा।

Also read: पंजाब किंग्स का ये मैच विनर हुआ IPL 2023 से बाहर! इस खिलाड़ी को मिला मौका।

See also  गब्बर ने करवाया HIV Test! मनाली से आने के बाद बुरी तरह से डर गए थे शिखर।

10 रन प्रति ओवर से कम की इकॉनमी रेट वाले इस प्रकार के एकमात्र गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) थे। अपने 4-4 ओवरों में मार्गो यानसन (Margo Janson) और मगाला (Magala) ने 50 से अधिक रन दिए। इस मैच में कई अप्रत्याशित आंकड़े देखने को मिले। इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) और साउथ अफ्रीका (South Africa) ने मिलकर 517 रन बनाए।

यह पहला T20 है। जिसमें दोनों टीमें 500 का आंकड़ा छू लिया है। मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने पहले 515 रन बनाकर पीएसएल रिकॉर्ड (PSL Record) बनाया था। जो पीएसएल के इसी सीजन में बना था।

See also  आलसी रोहित अब कप्तानी नहीं करेंगे! IPL 2023 में इस खिलाड़ी को मिलेंगी MI की कप्तानी।

साउथ अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज(West Indies) के बीच खेले गए। मैच में 35 छक्के लगे थे। यह किसी भी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं इस खेल में 81 चौके और छक्के भी लगे।

Indianewss Web Desk

स्वागत है आपका, हमारे वेब पोर्टल indianewss.com पर, जहां पर आप जान सकते हैं, खेल और मनोरंजन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *