Azhar Ali On Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जब तक क्रीज पर मौजूद होते हैं तब तक भारतीय फैंस तो राहत की सांस लेते हैं लेकिन विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का हालत खराब रहता है। विराट कोहली अगर अपने मूड में बल्लेबाजी कर रहे हों तो सामने चाहे कोई भी गेंदबाज हो उनके पसीने छूट जाते हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने एक मजेदार कहानी शेयर की है।

विराट कोहली के जल्दी आउट होने से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर अली का घर तबाह होने से बच गया. अगर कोहली रन बना देते तो उपद्रवी अजहर का घर आग के हवाले कर देते. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खुद इसका खुलासा किया है। आपको बता दें की बीते दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद अजहर अली (Azhar Ali) ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। ये वही अजहर अली है जिन्होने ही विराट से जुड़े वाकये का खुलासा किया है।
Azhar Ali ने Virat Kohli को लेकर किया बड़ा खुलासा

अजहर अली ने 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच का एक किस्सा शेयर किया। खैर इस मुकाबले को कोई भी भारतीय फैंस याद नहीं करना चाहेगा क्योंकि इसमें टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान से कराई हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान के दिए 339 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी और पाकिस्तान ने 180 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब भी जीत लिया था. फाइनल में अजहर के बल्ले से 59 रन निकले थे।

इसी मैच का जिक्र करते हुए अजहर अली (Azhar Ali) ने एक शो ‘हंसना मना है’ में बताया, “उस मैच में उनका कैच मुझसे छूट गया था जिसके बाद मैं बुरी तरह खौफजदा हो गया। उस वक्त 30-40 सेकंड तक मेरे दिमाग में अजीब-अजीब ख्याल आते रहे। मैंने सोचा कि इस वक्त पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया मुझे कह रही होगी देखो इसने क्या कर दिया। अगर विराट आज इस टारगेट का पीछा कर लेते हैं तो पाकिस्तान में लोग मेरा घर तोड़कर उसमें आग लगा देंगे। मेरा बहुत बुरा हाल होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “विराट कोहली (Virat Kohli) का कैच छोड़ने के बाद मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था। मैं सोच रहा था कि अगर विराट कोहली इस मैच में बड़ा स्कोर कर लेते तो पूरा देश उन्हें क्या कहता। ये सोचकर डर लगने लगा था कि मेरा घर कहीं बर्बाद न हो जाए। जब विराट अगली गेंद पर आउट हुए तब मैंने सुकून कि सांस ली।