Virat Kohli Sold Car Collection: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को फैंसी वाहन चलाने में मजा आता है। विराट (Virat) के पास देसी और विदेशी दोनों तरह के वाहनों का शानदार संग्रह है। जब भी मौका मिलता है, कोहली (Virat) अपनी कार से सैर के लिए जाते हैं। पूर्व कप्तान ने स्वीकार किया है। उन्होंने अपने महंगे कार का अधिकांश बेच दिया है।
आरसीबी (RCB) के शो पर बातचीत करते हुए विराट ने बताया है। विराट (Virat) ने कहा उनके पास इस प्रकार की कई कारें हैं । जिनका किसी प्रकार का यूज (Use) नही हैं। ज्यादातर कारें मैंने सहज खरीद थीं। उनमें से कई में मैंने शायद ही कभी गाड़ी चलाई या यात्रा किया हो। मैंने सोचा यह सब बेकार पड़ा हैं। ऐसे में मैंने उनमें से ज्यादातर कारों को बेच दिया। अब मेरे पास वही गाड़ियां हैं। जिनका मैं इस्तेमाल करता हूं।
Also read: IPL में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी ये हीरोइन, बॉलीवुड के ये सितारे भी आ सकते हैं नजर।
Virat Kohli Sold Car Collection दुनियां समझ आने लगती है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के मुताबिक जब आप बड़े हो जाते हैं। तो आपको दुनिया की गहरी समझ हो जाती है। उन्होंने कहा “मेरा मानना है, कि जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं। आप अधिक परिपक्व और चौकस भी होते जाते हैं। अब आपको खिलौनों की आवश्यकता महसूस नहीं होती है। यह प्रैक्टिकल होने की बात भी होती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल (Ipl) प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। वह 115.99 की स्ट्राइक रेट से केवल 341 रन ही बना सके।
आईपीएल 2023 (Ipl) की तैयारी में विराट (Virat) अपने पहले वाले फॉर्म में लौट आए हैं। पिछले एक साल में विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीनों प्रारूपों में रन और शतक बनाए हैं। एक बार फिर आरसीबी (RCB) फैंस किंग कोहली से उम्मीद लगाए बैठे है।