2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन टूर्नामेंट का पूरी तरह से उनके देश में होना आयोजित होना संभव नहीं लग रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण बीसीसीआई (BCCI) का भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना करना है। ऐसे में चर्चा चल रही है कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करते हुए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जा सकता है। हालाँकि, इस चीज को लेकर पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने गुस्सा जाहिर किया है।

आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पहले ही यह कह दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि, इसकी मेजबानी अब भी पाकिस्तान के पास ही है, लेकिन इसके वेन्यू को बदला जा सकता है, जिसको लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने एक बयान दिया है। आपको बता दें कि कामरान अकमल का बयान भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज़ राजा के तरह ही हैं।
कामराम अकमल ने क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने रमीज राजा का राग अलापते हुए वैसा ही बयान दे डाला है। कामरान अकमल ने अपने बयान मे कहा है कि, “यदि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने के लिए राजी नहीं होता है तो हम भी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे। हमारी भी इज्जत है। हम भी विश्व विजेता है। सभी क्रिकेट फॉर्मेट मे हम काफी आगे और हमने भी चैम्पियन्स ट्राफी जीती है।”

आपको बता दें की इससे पहले दिसंबर 2022 में उस वक्त पीसीबी चेयरमेन रहे रमीज राजा (Rameez Raja) ने भी यही धमकी दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था कि इसको लेकर आईसीसी (ICC) से किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है। अब जब पीसीबी की कमान नजम सेठी (Najam Sethi) के पास है तो इस मुद्दे पर पाकिस्तान का क्या रुख होता है, देखना दिलचस्प होगा।